महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक शनिवार रात एक वैन 14 लोगों को कोरपना-वानी रोड से गुजर रही थी। उसी वक्त सामने से आ रहे एक ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी जिसके बाद इसमें सवार 14 लोगों में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।