अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स का विलेन रूप देखने को मिलेगा। लेकिन सलमान खान ने रेस 3 में निगेटिव किरदार करने से मना कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने खलनायक के किरदार को ठुकराया हो। इससे पहले वो अब्बास मस्तान की बाजीगर को भी ठुकरा दिया था। जो बाद में शाहरुख खान को मिली और सुपरहिट हुई। रेस 3 में अनिल नहीं है, सलमान ने निर्देशक को कहा है कि फिल्म में ह्यूमर का इनपुट जरूर होना चाहिए। सलमान की सलाह से स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव भी लाया जा रहा है। रेस 3 में कुछ ह्यूमर पार्ट्स जोड़े गये हैं।
सलमान ने साफ साफ कह दिया है कि उनकी फिल्म में कोई हॉट सीन नहीं होगें। क्योंकि उनकी फिल्में फैमिली ऑडियंस के लिए होती है। फिल्म रेस 3 में एक्शन और मसाला का धमाकेदार डोज़ होगा। फिल्म में एक सीन लिखा गया था, जहां सलमान खान के किरदार को ड्रग्स की डील करते दिखाया गया था। बहरहाल, अब वह सीन स्क्रिप्ट से काट दिया गया है। सलमान का मानना है कि उनके ज्यादातर फैंस बच्चे और युवा हैं। लिहाजा, वह ड्रग्स जैसी चीजों को दिखाकर गलत उदाहरण नहीं पेश करना चाहते।