टेक्नोलॉजीदेशब्रेकिंग न्यूज़विश्व वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब दुनियाभर में ठप, वीडियो में आ रहा है एरर By Prem Sharma - October 17, 2018 7:57 am 0 166 Share on Facebook Tweet on Twitter नई दिल्ली । वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब काम नहीं कर रही। दुनियाभर के यूजर से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। डेस्कटॉप वर्जन पर वेबसाइट टेम्पलेट दिख रहा है लेकिन वीडियो प्ले नहीं हो रहा। वीडियो चलाने पर इंटरनल सर्वर एरर आ रहा है।